Oyo ने होटल महासंघ की समिति के खिलाफ कार्रवाई की सरकार से मांग की

Oyo
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ओयो के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि भारतीय होटल एवं रेस्तरां संगठन महासंघ (एफएचआरएआई) के कदमों से छोटे होटल मालिकों को नुकसान पहुंच रहा है। ओयो के मंच पर ज्यादातर छोटे होटल परिचालक ही जुड़े हुए हैं।

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने पर्यटन मंत्रालय से होटल एवं रेस्तरां निकाय एफएचआरएआई की कार्यप्रणाली की जांच कराने और कार्यकारी समिति के ‘गलत’ सदस्यों के निष्कासन का आदेश देने का आग्रह किया है। ओयो के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि भारतीय होटल एवं रेस्तरां संगठन महासंघ (एफएचआरएआई) के कदमों से छोटे होटल मालिकों को नुकसान पहुंच रहा है। ओयो के मंच पर ज्यादातर छोटे होटल परिचालक ही जुड़े हुए हैं।

ओयो ने पर्यटन मंत्रालय से एफएचआरएआई की अवैध रूप से संचालित कार्यकारी समिति और उसके सदस्यों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि ये छोटे होटल मालिकों के हित के बजाय अपने हित में काम कर रहे हैं। इस आरोप पर एफएचआरएआई के महासचिव जैसन चाको ने पीटीआई-से कहा, “अगर ओयो ने हमारे आरोपों का जवाब देने की कोशिश की होती और सैकड़ों होटल साझेदारों के लंबित बकाया का भुगतान करने की कोशिश की होती तो कहीं बेहतर होता।”

उन्होंने कहा कि एफएचआरएआई ने ओयो के ‘दमनकारी और अनैतिक’ कार्यों के खिलाफ सीसीआई, एनसीएलटी, एनसीएलएटी, सेबी और सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया है। चाको ने कहा कि एफएचआरएआई को अपने सदस्यों से ओयो द्वारा अनुबंध तोड़ने, भुगतान रोकने, समझौतों को अपनी तरफ से रद्द करने और धोखाधड़ी जैसी कई शिकायतें मिल रही थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़