चीन में ओयो का कारोबार, दो साल में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश

oyo-business-in-china-to-invest-100-million-in-two-years
[email protected] । Jun 25 2019 5:11PM

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि चीन में परिचालन शुरू करने के डेढ़ साल के भीतर ही ओयो होटल्स एंड होम्स ने 337 शहरों तक अपनी सेवा का विस्तार कर लिया है और उसके कमरों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है।

नयी दिल्ली। आतिथ्य सेवा से जुड़ी कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने मंगलवार को कहा कि चीन में उसके कमरों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है। कंपनी ने अपने मौजूदा विस्तार कार्यक्रम के तहत अगले दो साल में देश में 10 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना बनायी है।

इसे भी पढ़ें: सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने का सही समय: उद्योग जगत

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि चीन में परिचालन शुरू करने के डेढ़ साल के भीतर ही ओयो होटल्स एंड होम्स ने 337 शहरों तक अपनी सेवा का विस्तार कर लिया है और उसके कमरों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है।

इसे भी पढ़ें: भारत में 89 प्रतिशत पारिवारिक कंपनियों के कारोबार में दो साल में विस्तार की संभावना: सर्वे

ओयो चाइना के सीओओ सैम शिह ने कहा कि कंपनी अगले दो वर्ष में गुणवत्ता एवं प्रणाली में सुधार और ग्राहक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसके अलावा ओयो ने दावा किया कि वह चीन में सबसे बड़ी होटल ब्रांड बन गयी है।

इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़