OPTCL का आईआईटी-भुवनेश्वर से करार, जानिए क्या होगा फायदा

iit

ओपीटीसीएल का आईआईटी-भुवनेश्वर से करार किया है।उद्योग-संस्थान का यह गठजोड़ दोनों के लिए शोध एवं विकास के क्षेत्र में लाभ की स्थिति है।’’ ओपीटीसीएल के चेयरमैन सौरव गर्ग ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान बिजली क्षेत्र के कई तकनीकी मुद्दों को हल करने में मदद करेगा।

भुवनेश्वर। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. (ओपीटीसीएल) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भुवनेश्वर (आईआईटी-भुवनेश्वर) के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। करार के तहत आईआईटी-भुवनेश्वर में ओपीटीसीएल की पीठ स्थापित की जाएगी। राज्य के ऊर्जा मंत्री डी एस मिश्रा ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों के साथ सहयोग ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मिश्रा ने कहा, ‘‘हम यह जानकर खुश हैं कि आईआईटी सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि राज्य के विकास में भी योगदान दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: टाटा Tiago लिमिटेड-एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत

उद्योग-संस्थान का यह गठजोड़ दोनों के लिए शोध एवं विकास के क्षेत्र में लाभ की स्थिति है।’’ ओपीटीसीएल के चेयरमैन सौरव गर्ग ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान बिजली क्षेत्र के कई तकनीकी मुद्दों को हल करने में मदद करेगा। गर्ग ने कहा, ‘‘इस करार से आईआईटी के विद्यार्थियों को परियोजनाओं से जुड़ने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। साथ ही ओपीटीसीएल के इंजीनियरों को आईआईटी के विद्यार्थियों से बातचीत के जरिये प्रक्रियाओं में अपने ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़