एनटीपीसी ने पीएनजी में हरित हाइड्रोजन मिश्रण का परिचालन शुरू किया
कंपनी ने मंगलवार को यान में कहा, ‘‘यह परियोजना एनटीपीसी और गुजरात गैस लिमिटेड (जीजीएल) का संयुक्त प्रयास है। एनटीपीसी कवास और जीजीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कवास के परियोजना प्रमुख पी राम प्रसाद ने परियोजना से हरित हाइड्रोजन का पहला परिचालन शुरू किया।
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने पाइप के जरिये घरों में आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) में हरित हाइड्रोजन के मिश्रण के लिये सूरत के कवास शहर मेंदेश का पहला हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परिचालन शुरू किया है। कंपनी ने मंगलवार को यान में कहा, ‘‘यह परियोजना एनटीपीसी और गुजरात गैस लिमिटेड (जीजीएल) का संयुक्त प्रयास है। एनटीपीसी कवास और जीजीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कवास के परियोजना प्रमुख पी राम प्रसाद ने परियोजना से हरित हाइड्रोजन का पहला परिचालन शुरू किया।
इसमें कहा गया है कि हरित हाइड्रोजन का मिश्रण सूरत में एनटीपीसी कवास के पीएनजी नेटवर्क में किया जाएगा। एनटीपीसी कवास ने ब्लेंडिंग परिचालन शुरू होने के बाद जीजीएल अधिकारियों की मदद से शहर के निवासियों के लिए जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया। एनटीपीसी और जीजीएल ने 30 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास के बाद रिकॉर्ड समय में इस उपलब्धि को हासिल करने की दिशा में लगातार काम किया है। तेल एवं गैस नियामक पीएनजीआरबी ने शुरू में पीएनजी के साथ हरित हाइड्रोजन के पांच प्रतिशत मिश्रण को मंजूरी दे दी है। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। प्राकृतिक गैस के साथ मिलाने पर हरित हाइड्रोजन कार्बन उत्सर्जन को कम करता है।
अन्य न्यूज़