एनटीपीसी ने गाडरवारा संयंत्र से वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत टाली
एनटीपीसी ने इससे पहले कहा था कि कि गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन (दो गुणा 800 मेगावॉट) की इकाई-एक से 30 अप्रैल, 2019 की मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मध्यप्रदेश में गाडरवारा सुपर ताप बिजली संयंत्र की पहली इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने को फिलहाल टाल दिया है। कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 800 मेगावॉट क्षमता वाली इकाई में मंगलवार की मध्यरात्रि से उत्पादन शुरू हो जायेगाएनटीपीसी ने बीएसई को जानकारी दी है कि वह वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत के बारे में बाद में घोषणा करेगी।
इसे भी पढ़ें: सिएटल में एक क्रेन के गिरने से 4 लोगों की मौत, 8 घायल
एनटीपीसी ने इससे पहले कहा था कि कि गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन (दो गुणा 800 मेगावॉट) की इकाई-एक से 30 अप्रैल, 2019 की मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Axis बैंक की 35 हजार करोड़ जुटाने की योजना, कारोबार वृद्धि के लिये जुटायी जाएगी रकम
कंपनी ने कहा कि इसके साथ गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन, एनटीपीसी की और एनटीपीसी सूमह की वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर क्रमश: 800 मेगावॉट, 46,525 मेगावॉट और 53,666 मेगावॉट हो जाएगी।
अन्य न्यूज़