नए मूल्य के नोट चलाने का कोई विचार नहीं: RBI
[email protected] । Mar 27 2017 11:00AM
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन.एस. विश्वनाथन ने कहा है कि इस समय नए मूल्य के किसी नए नोट के चलन का कोई विचार नहीं है।
कुंभकोणम। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन.एस. विश्वनाथन ने कहा है कि इस समय नए मूल्य के किसी नए नोट के चलन का कोई विचार नहीं है। उन्होंने रविवार को यहां ‘देश में ऋण की संस्कृति और वित्तीय प्रणाली’ के एक व्याख्यान में कहा, ‘‘वर्तमान में किसी नए मूल्य के नोट को प्रचलन में लाने का रिजर्व बैंक का कोई इरादा नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक इस समय देश में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रहा है क्योंकि यह लोगों के लिए उपयोगी है। विश्वनाथन ने कहा कि अवरूद्ध ऋण (एनपीए) के चलते बैंकों की आय और लाभ पर असर पड़ रहा है। बैंक एनपीए पर काबू रखने की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़