निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कही बड़ी बातें
अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए उन्होंने तमाम उपायों को लगाने पर जोर दिया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक वैश्विक निवेशकों की बैठक 2020 की दूसरी छमाही में आयोजित की जाएगी
देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के बीच साल के आखिरी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी बातें कहीं। अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए उन्होंने तमाम उपायों को लगाने पर जोर दिया। आइये आपको बताते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: एक वार्षिक वैश्विक निवेशक बैठक का आयोजन 2020 की दूसरी छमाही में किया जाएगा।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: An annual global investors meet will be organised in the second half of 2020 https://t.co/tbRKjoGqCy
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकारी कार्यबल ने 102 लाख करोड़ रुपये की ढांचागत परियोजनाओं की पहचान की है।
FM Nirmala Sitharaman: Today, the task force has identified Rs 102 lakh crore worth of projects, after conducting 70 stakeholder consultations in a short period of four months https://t.co/q6KMttF2vw
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वित्त मंत्री ने कहा कि पहचान की गई ढांचागत परियोजनाओं की निगरानी के लिये राष्ट्रीय अवसंरचना परियोजनाओं के लिये समन्वय प्रणाली की शुरुआत की जायेगी।
FM Nirmala Sitharaman: National Infrastructure Pipeline (NIP) Coordination Mechanism to be launched, comprising the Centre, states and private sector, for detailed planning, information dissemination and monitoring implementation of the NIP framework: pic.twitter.com/GSTMS0YNpG
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वित्त मंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में केन्द्र, राज्यों का 39- 39 प्रतिशत हिस्सा होगा जबकि शेष 22 प्रतिशत परियोजनायें निजी क्षेत्र की होंगी।
FM Nirmala Sitharaman: In line with announcement made by PM in his Independence Day 2019 speech, to make infrastructure investment worth Rs. 100 lakh crore for the next five years, a task force was formed to identify projects pic.twitter.com/LZ1OPEH46I
— ANI (@ANI) December 31, 2019
अन्य न्यूज़