Mukesh Ambani ने परिवार के साथ किए Ram Lalla के दर्शन, मंदिर में किया दान जानकर खुली रह जाएंगी आंखे

ambani
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 23 2024 9:58AM

इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ की पत्नी नीता अंबानी, बेटा आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, ईशा बनी और आनंद परिमल भी पहुंचे थे।पूरे परिवार ने राम मंदिर में दर्शन किए।

अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह सफलतापूर्वक 22 जनवरी को पूरा हो गया है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश ने तमाम बड़े उद्योगपतियों में हिस्सा लिया है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भी अपनी पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच पूरा अंबानी परिवार राम मंदिर पहुंचा था।

इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ की पत्नी नीता अंबानी, बेटा आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, ईशा बनी और आनंद पीरामल भी पहुंचे थे।पूरे परिवार ने राम मंदिर में दर्शन किए।

राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पूरा अंबानी परिवार बेहद खुश नजर आया। मुकेश अंबानी ने राम मंदिर ट्रस्ट में 2.51 करोड रुपए का दान दिया है। राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह की मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि भगवान श्री राम आ रहे हैं इसलिए 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली  मनेगी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर में सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। नहीं नीता अंबानी ने जय श्री राम बोलते हुए कहा कि ऐतिहासिक दिन है। मुझे भारतीय संस्कृति पर गर्व है।

इस मौके पर मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने कहा कि आज का दिन पवित्र दिनों में से एक है। ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने कहा जय श्री राम। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़