रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ फायदा, राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को मिले 5.52 लाख शेयर

reliance share

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी ने 5.52 लाख शेयर हासिल किए है।इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 50.29 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 50.07 प्रतिशत थी। इसके साथ ही कंपनी में सार्वजनिक शेयरधारिता 49.93 प्रतिशत से घटकर 49.71 प्रतिशत पर आ गई है।

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाल में बंद हुए 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को कंपनी के 5.52 लाख शेयर मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। अंबानी के पास अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के 80.52 लाख शेयर हो गए हैं। राइट्स इश्यू से पहले उनके पास 75 लाख शेयर थे। अब उनके पास कंपनी के 0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं। अंबानी की पत्नी नीता और बच्चों इशा, आकाश और अनंत को भी राइट्स इश्यू में 5.52-5.52 लाख शेयर मिले हैं। इनके पास भी अब कंपनी की 0.12-0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं। कुल मिलाकर राइट्स इश्यू में प्रवर्तक समूह को 22.50 करोड़ शेयर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 50.29 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 50.07 प्रतिशत थी। इसके साथ ही कंपनी में सार्वजनिक शेयरधारिता 49.93 प्रतिशत से घटकर 49.71 प्रतिशत पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार की नरम शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरकर खुला

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर हासिल किए हैं। इससे एलआईसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37.18 करोड़ शेयर या छह प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। कुल मिलाकर सार्वजनिक शेयरधारकों ने राइट्स इश्यू में 19.74 करोड़ शेयर हासिल किए। अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू रहा। इसके तहत प्रत्येक 15 शेयर के लिए एक शेयर की पेशकश 1,257 रुपये के मूल्य पर की गई थी। यह 30 अप्रैल को कंपनी के शेयर के बंद मूल्य से 14 प्रतिशत कम था। इस इश्यू को 1.6 गुना अभिदान मिला। शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़