Morgan Stanley की रिपोर्ट मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलाव को बताती है : चंद्रशेखर

Rajeev Chandrasekhar
प्रतिरूप फोटो
ANI

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत काफी तेजी से बदला है और इसने विश्व व्यवस्था में एक स्थान हासिल कर लिया है। चंद्रशेखर का यह बयान इसी रिपोर्ट के संबंध में है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल पर ‘सबसे अच्छा और तीखा आकलन’ है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत काफी तेजी से बदला है और इसने विश्व व्यवस्था में एक स्थान हासिल कर लिया है। चंद्रशेखर का यह बयान इसी रिपोर्ट के संबंध में है।

चंद्रशेखर ने बुधवार को पीटीआई-से कहा कि यह रिपोर्ट भारतीयों को याद दिलाती है कि कैसे कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने 2014 में ‘एक बिखरी अर्थव्यवस्था’ छोड़ दी थी। नौ साल बाद भारत रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है। उन्होंने बताया, ‘‘यह रिपोर्ट कहती है कि मोदी के नेतृत्व में भारत एक दशक से भी कम में कैसे तेजी से बदला है। यह संप्रग के 2004 से 2014 के दौरान गंवाए गए समय पर सबसे तीखा आरोप है।’’

इसे भी पढ़ें: Bajaj Auto की बिक्री मई में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई पर

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में इन आलोचनाओं को भी खारिज किया गया है कि दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने और पिछले 25 साल के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजार के बावजूद भारत अपनी क्षमता के अनुरूप नतीजे नहीं दे सका है। रिपोर्ट कहती है कि भारत एक दशक से कम समय में बदल गया है। ‘‘10 साल के छोटे से अरसे में भारत ने दुनिया की व्यवस्था में स्थान बना लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़