मोदी ने एन्नोर में किया इंडियन ऑयल के एलएनजी टर्मिनल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का एलएनजी आयात टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया। यह तमिलनाडु के एन्नोर में 5,150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का एलएनजी आयात टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया। यह तमिलनाडु के एन्नोर में 5,150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंडियन ऑयल के संयुक्त उपक्रम इंडियन ऑयल एलएनजी ने इस टर्मिनल की स्थापना की है।
Here is a sneak peek into the IndianOil #LNG terminal at Ennore @dpradhanbjp @PetroleumMin @ChairmanIOCL @RamakumarDr @DirHR_iocl @DirMktg_iocl pic.twitter.com/LmyNlq0k0L
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 6, 2019
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को मिल रही जान से मारने की धमकी, मोदी बोले- मैं डरने वाला नहीं
एन्नोर में कामराजार बंदरगाह पर स्थित यह टर्मिनल प्रतिवर्ष 50 लाख टन तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात संभाल सकता है। यह दक्षिण भारत में पूर्वी तट पर बना पहला एलएनजी टर्मिनल है।
.@narendramodi, Hon'ble PM, dedicates Ennore LNG terminal to the Nation; Banwarilal Purohit, Hon’ble Governor, TN; @CMOTamilNadu; @PonnaarrBJP; @OfficeOfOPS; MM Kutty, Secy.,@PetroleumMin; Sanjiv Singh, @ChairmanIOCL and other dignitaries pic.twitter.com/cNlPDkmxmh
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 6, 2019
अन्य न्यूज़