कोरोना वायरस के डर से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने उत्पादन बंद किया

a

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कोरोना वायरस की चिंताओं के चलते अपने नागपुर संयंत्र में विर्निमाण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है। महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी के चाकन और कांदिविली संयंत्रों में भी उत्पादन सोमवार रात से बंद कर दिया जाएगा।

मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कोरोना वायरस की चिंताओं के चलते अपने नागपुर संयंत्र में विर्निमाण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है। महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी के चाकन और कांदिविली संयंत्रों में भी उत्पादन सोमवार रात से बंद कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस : पंचकूला में झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिला संक्रमित, चंडीगढ़ में छठा मामला

कंपनी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर चिंता के चलते हमने तत्काल प्रभाव से अपने नागपुर संयंत्र में और सोमवार रात से चाकन (पुणे) और कांदिवली (मुंबई) में विनिर्माण कार्यों को स्थगित करने का फैसला किया है।’’

इसे भी पढ़ें: ‘जनता कर्फ्यू’ में सभी योगदान देने में जुटे, सतर्कता व सावधानी से लाखों लोगों को मदद मिलेगी : पीएम मोदी

इस बीच देश भर में कंपनी के सभी कार्यालय पहले से ही घर से काम और अन्य उपायों को लागू कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़