मिल्कबास्केट की बेंगलूरु पारी शुरू, दो साल में 2,500 लोगों को भर्ती करने की योजना
अनंत गोयल ने कहा, अगले दो वर्षों के भीतर, हमें उम्मीद है कि बेंगलुरु में हम सबसे बड़े परिचालक कंपनी होंगे और इस प्रक्रिया में 2,500 से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा।
नई दिल्ली। मिल्क डिलीवरी स्टार्टअप कंपनी मिल्कबास्केट ने बुधवार को कहा कि अगले दो वर्षों में उसकी 2,500 लोगों को भर्ती करने की योजना है। उसने बेंगलुरु में अपनी सेवाओं की शुरूआत करने की घोषणा भी की है।
इसे भी पढ़ें- हज यात्रा पर जीएसटी कम होने से होगी 113 करोड़ रुपये की बचत : नकवी
कंपनी ने कहा कि वह बेंगलुरु में अपने परिचालन और विकास का समर्थन करने के लिए लोगों को काम पर रखेगी। मिल्कबॉक्सेट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अनंत गोयल ने कहा, "अगले दो वर्षों के भीतर, हमें उम्मीद है कि बेंगलुरु में हम सबसे बड़े परिचालक कंपनी होंगे और इस प्रक्रिया में 2,500 से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा।"
इसे भी पढ़ें- भारत अमेरिका से हर साल पांच अरब डॉलर के तेल और गैस खरीदेगा : राजदूत
Wow that's great to know about @HelloMilkbasket ,as this is our first flight in becoming a national player! #MilkBasket pic.twitter.com/K25nJuwVR6
— JAHANVI 💯% Follow 🔙 (@Uff_ye_dill) January 16, 2019
कंपनी ने कहा कि ‘ग्राउंड ऑपरेशंस’ के साथ साथ कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए भी भर्ती की जाएगी। इस स्टार्टअप कंपनी के पास दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 1,500 कर्मचारी हैं। इस कंपनी ने मेफील्ड एडवाइजर्स, बीनेक्सट, कलारी कैपिटल, यूनिलीवर वेंचर्स, लेनोवो और ब्लूम वेंचर्स से करीब 1.6 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
अन्य न्यूज़