माइक पोम्पिओ ने रतन टाटा समेत भारतीय उद्योगपतियों के साथ की बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका भारत का सबसे बेहतर कारोबारी सहयोगी है और निर्यात के लिये शीर्ष बाजार भी है। हमारे कारोबारी संबंध के और बढ़ने तथा दोनों देशों में रोजगार को प्रोत्साहन मिलने की असीम संभावनाएं हैं।
मुंबई। भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को रतन टाटा, उदय कोटक और आनंद महिंद्रा समेत कई बड़े भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक की। पोम्पिओ ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों पर विचार साझा किये।
Glad to share my thoughts on #USIndia relations with Indian business leaders. The U.S. is #India’s best trading partner and top market for exports. There is enormous potential to grow our trade relationship and stimulate the jobs in both countries. pic.twitter.com/8aVtyceVJX
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) June 26, 2019
इसे भी पढ़ें: एस जयशंकर ने पोम्पिओ से साफ कहा, भारत वही करेगा जो उसके राष्ट्रीय हित में है
राष्ट्रीय राजधानी में बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका भारत का सबसे बेहतर कारोबारी सहयोगी है और निर्यात के लिये शीर्ष बाजार भी है। हमारे कारोबारी संबंध के और बढ़ने तथा दोनों देशों में रोजगार को प्रोत्साहन मिलने की असीम संभावनाएं हैं।
अन्य न्यूज़