माइक पोम्पिओ ने रतन टाटा समेत भारतीय उद्योगपतियों के साथ की बैठक

mike-pompeo-meets-industrialists-including-ratan-tata-and-many-more

राष्ट्रीय राजधानी में बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका भारत का सबसे बेहतर कारोबारी सहयोगी है और निर्यात के लिये शीर्ष बाजार भी है। हमारे कारोबारी संबंध के और बढ़ने तथा दोनों देशों में रोजगार को प्रोत्साहन मिलने की असीम संभावनाएं हैं।

मुंबई। भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को रतन टाटा, उदय कोटक और आनंद महिंद्रा समेत कई बड़े भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक की। पोम्पिओ ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों पर विचार साझा किये।

इसे भी पढ़ें: एस जयशंकर ने पोम्पिओ से साफ कहा, भारत वही करेगा जो उसके राष्ट्रीय हित में है

राष्ट्रीय राजधानी में बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका भारत का सबसे बेहतर कारोबारी सहयोगी है और निर्यात के लिये शीर्ष बाजार भी है। हमारे कारोबारी संबंध के और बढ़ने तथा दोनों देशों में रोजगार को प्रोत्साहन मिलने की असीम संभावनाएं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़