एमजी मोटर इंडिया ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए सीमेंस के साथ साझेदारी की

MG Motor
Google Free License

एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्पादकता बढ़ाने, ऊर्जा और लागत बचाने और उत्सर्जन को कम करने के लिए सीमेंस के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा।

नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्पादकता बढ़ाने, ऊर्जा और लागत बचाने और उत्सर्जन को कम करने के लिए सीमेंस के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां ऊर्जा संरक्षण के लिए अत्याधुनिक डिजिटल समाधान विकसित करने में सहयोग करेंगी।

इसे भी पढ़ें: बास्केटबॉल खिलाड़ी की पत्नी ने किया खुलासा, बेहतर प्रदर्शन के लिए करते हैं दो घंटे तक सेक्स

एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (विनिर्माण) रवि मित्तल ने कहा, ‘‘सीमेंस के साथ हमारी साझेदारी औद्योगिक डिजिटलीकरण और इंटेलिजेंट विनिर्माण पर केंद्रित है। यह साझेदारी कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और ऊर्जा तथा लागत में बचत के समाधान मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़