व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए नेपाल और भारत के बीच बैठक
व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सचिव स्तर की यह दूसरी बैठक है। दोनों देशों ने 2009 में इस व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
काठमांडू। नेपाल और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों देशों के व्यापार समझौतों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को पोखरा में मुलाकात की। भारतीय प्रतिनिधियों का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) भूपिंदर सिंह भल्ला कर रहे हैं। वहीं नेपाल के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव रविशंकर सैजू कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- RBI ने लोगों को दी बड़ी राहत, रेपो रेट हुआ कम
व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सचिव स्तर की यह दूसरी बैठक है। दोनों देशों ने 2009 में इस व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला योजना के तहत तीन साल में दिए गए 6.31 करोड़ LPG कनेक्शन
2nd meeting of comprehensive review of Trade Treaty between India and Nepal started in Pokhara, #Nepal. pic.twitter.com/sdPbCgX8Tr
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 7, 2019
अधिकारियों ने बताया कि दो दिन की बैठक के दौरान भारत समझौते को अद्यतन करने के नेपाल के प्रस्ताव पर जवाब देगा। नेपाल ने अगस्त, 2018 में नयी दिल्ली में आयोजित पहली बैठक में यह प्रस्ताव रखा था। पिछले साल अप्रैल में भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को और मजबूत बनाने के लिए व्यापार समझौते के समीक्षा को लेकर सहमत हुए थे।
अन्य न्यूज़