मारुति सुजुकी बनाएगी अस्पताल और स्कूल, 125 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं पर वह करीब 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात के सीतापुर में एक मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पताल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं पर वह करीब 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी का चौथी तिमाही 4.6 प्रतिशत घटकर 1,795.6 करोड़ हुआ
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि सुजुकी समूह ने हंसलपुर में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया है और वह क्षेत्र में निवेश करना जारी रखेगी। जब हम अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि स्थानीय समुदाय और आस-पास के गांवों पर इसका सकारात्मक प्रभाव हो। कंपनी ने अस्पताल निर्माण के लिए जायडस हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी की है।
अन्य न्यूज़