मारुति सुजुकी ने पुरानी कारें बेचने वाले आउटलेट की संख्या बढ़ाकर 200 की

maruti-suzuki-raises-the-number-of-outlets-selling-old-cars-to-200
[email protected] । Feb 25 2019 4:05PM

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर.एस.कलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिये स्थापित कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं।’’

नयी दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने पुरानी कारों की बिक्री के नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने कहा कि अब उसके पास देश के 132 शहरों में 200 ऐसे आउटलेट हैं जो पुरानी कारों की बिक्री करते हैं। कंपनी ने 19 महीने पहले नये ब्रांड नाम और नयी पहचान के साथ अपने ट्रू वैल्यू नेटवर्क को नये सिरे से पेश किया था।

इसे भी पढ़ें: 2016 से ही सुरक्षा बलों से बदला लेना चाहता था आदिलः गुलाम हसन डार

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर.एस.कलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिये स्थापित कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के शोरूम को आधुनिक बनाये जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बेहतर उत्पाद और निर्बाध खरीदारी का अनुभव मिलेगा। कंपनी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के जरिये अपनी पुरानी कारों की बिक्री करती है।

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी इंडिया ने शुरू की नई वैगन आर की बुकिंग

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़