मारुति सुजुकी अपने मानेसर संयंत्र की क्षमता में एक लाख इकाई की कर सकती है बढ़ोतरी

Maruti Suzuk
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अभी मानेसर और गुरुग्राम के संयंत्रों को मिलाकर कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई प्रतिवर्ष है। साझेदार कंपनी सुजुकी मोटर की गुजरात स्थित संयंत्र में भी 7.5 लाख इकाइयों का उत्पादन होता है।

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) बढ़ती मांग को देखते हुए अपने मानेसर संयंत्र की उत्पादन क्षमता एक लाख इकाई तक बढ़ा सकती है जबकि उसके सोनीपत संयंत्र में परिचालन वर्ष 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपने वाहनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमएसआई गुरुग्राम स्थित विनिर्माण संयंत्र में भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

अभी मानेसर और गुरुग्राम के संयंत्रों को मिलाकर कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई प्रतिवर्ष है। साझेदार कंपनी सुजुकी मोटर की गुजरात स्थित संयंत्र में भी 7.5 लाख इकाइयों का उत्पादन होता है। एमएसआई ने हरियाणा में सोनीपत के खारखोड़ा में अपने नए संयंत्र की स्थापना की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस संयंत्र में परिचालन 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है और पहले चरण में यहां की उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई होगी। कंपनी इस संयंत्र के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (कंपनी नियोजन एवं सरकारी मामले) राहुल भारती ने एक विश्लेषक चर्चा में कहा, ‘‘जरूरत पड़ती है तो मांग की पूर्ति के लिए हम कुछ समय के लिए मानेसर संयंत्र से एक लाख इकाई का अतिरिक्त उत्पादन करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि मानेसर संयंत्र में क्षमता वृद्धि अप्रैल 2024 तक और इसके एक साल बाद खारखोड़ा संयंत्र में हो सकती है। कंपनी के गुरुग्राम संयंत्र में अर्टिगा, एक्सएल6 और ईको जैसी गाड़ियां बनती हैं जबकि मानेसर संयंत्र में आल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, ब्रेजा और डिजाइयर मॉडलों का विनिर्माण होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़