मारुति सुजुकी ने वैगनआर के दो नये सीएनजी संस्करण पेश किये
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आर.एस.कलसी ने कहा, ‘‘वैगनआर एस-सीएनजी उपभोक्ताओं को पुरानी सीएनजी वैगनआर की तुलना में ईंधन की 26 प्रतिशत अधिक बचत देगी।
नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में पेश हैचबैक वैगनआर के दो नये सीएनजी संस्करण बुधवार को पेश किये। इनकी शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपये और 4.89 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फैक्ट्री से ही सीएनजी किट लगी हुई वैगनआर एस एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) संस्करण में उपलब्ध होगी। कंपनी ने दावा किया कि ये सीएनजी संस्करण 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की सबसे बेहतर माइलेज देगी।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने पुरानी कारें बेचने वाले आउटलेट की संख्या बढ़ाकर 200 की
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आर.एस.कलसी ने कहा, ‘‘वैगनआर एस-सीएनजी उपभोक्ताओं को पुरानी सीएनजी वैगनआर की तुलना में ईंधन की 26 प्रतिशत अधिक बचत देगी।
Bookings open for the #BigNewWagonR with stronger looks and a sturdy stance.#MarutiSuzuki#Car#MarutiSuzukiArena
— Patel Motors (@PatelMotorArena) March 6, 2019
CALL FOR ENQUIRY
Indore+91 7724990999
Ratlam+91 7412261461#PatelMotorsIndore #PatelMotorsRatlam pic.twitter.com/iq6t45Qe0Q
इसमें बेहतर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है और यह विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल है।’’इन दोनों संस्करणों की पेशकश दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, मुंबई, पुणे तथा आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उन हिस्सों में की जाएगी जहां सीएनजी की बुनियादी संरचना उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री जनवरी में मामूली बढ़कर 1,51,721 इकाई रही
कंपनी इस समय अपने सात मॉडलों ऑल्टो800, ऑल्टो के10, वैगनआर, सेलेरियो, ईको, सुपर कैरी और टूर एस में कंपनी फिटेड सीएनजी की पेशकश करती है। कंपनी अब तक उसके कारखाने से ही सीएनजी किट लगे पांच लाख से अधिक वाहन बेच चुकी है।
अन्य न्यूज़