Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर

Sensex
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.08 अंक उछलकर नए सर्वकालिक उच्च स्तर 72,360.51 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर 21,745.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी कोष के प्रवाह के बीच घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.08 अंक उछलकर नए सर्वकालिक उच्च स्तर 72,360.51 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर 21,745.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,926.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़