बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 203 अंक और मजबूत

Sensex
ANI

मारुति सुजुकी के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया।

मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी बाजार में फिर से सक्रिय होने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली होने से शुक्रवार को कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद तेजी का रुख कायम रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त लेने में सफल रहे। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 203.01 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 59,959.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 60,133.17 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 49.85 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,786.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। 

इसे भी पढ़ें: मुनाफावसूली से शेयर बाजार में सात दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 288 अंक टूटा

मारुति सुजुकी के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘प्रमुख सूचकांकों में बढ़त ने वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार को लाभ में रहने में मदद की। निराशाजनक तिमाही नतीजों और पूर्वानुमान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में प्रौद्योगिकी के शेयरों में खासी बिकवाली हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि रुपये में मजबूती के साथ बॉन्ड प्रतिफल में नरमी और कंपनियों के दूसरी तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजे निकट भविष्य में घरेलू बाजार को समर्थन दे रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 390 अंक टूटा, बैंक, वित्तीय शेयर नुकसान में, निफ्टी 109.25 अंक की गिरावट के साथ बंद

व्यापक बाजार में बीएसई का स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.41 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया शुक्रवार को 15 पैसे गिरकर 82.48 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की गिरावट में बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,818.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ख़रीदे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़