सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 80,943 करोड़ रुपये बढ़ा
इसी प्रकार, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,251.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,55,698.41 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 4,918.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,331.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) शुक्रवार को सामप्त बीते सप्ताह में 80,943.32 करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, शीर्ष दस कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 28,494.36 करोड़ रुपये उछलकर 8,57,303.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम-कैप 13,216.18 करोड़ बढ़कर 4,33,990.70 करोड़ रुपये और इंफोसिस का पूंजीकरण 9,642.37 करोड़ चढ़कर 3,50,346.61 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,471.91 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का एम-कैप 5,723.98 करोड़ रुपये बढ़कर क्रमश:2,76,737.23 करोड़ रुपये और 3,47,073.31 करोड़ रुपये हो गया।
इसे भी पढ़ें: बाजार के सीमित दायरे में रहने के आसार; टीसीएस, इंफोसिस के तिमाही नतीजों पर होगी नजर
इसी प्रकार, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,251.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,55,698.41 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 4,918.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,331.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 4,224.26 करोड़ रुपये चढ़कर 2,30,533.63 करोड़ रुपये हो गया।
इसे भी पढ़ें: FPI ने अक्टूबर के 3 दिन में शेयर बाजार से करीब 3,000 करोड़ रुपये निकाले
इसके विपरीत, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 34,371.9 करोड़ रुपये लुढ़क कर 7,45,617.60 करोड़ रुपये और आईटीसी का एम-कैप 16,156.7 करोड़ रुपये घटकर 2,99,913.23 करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान है। बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 453.77 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़ा।
अन्य न्यूज़