कई बाहरी तत्व भारत-ईयू व्यापार समझौते की वार्ता को कर रहे धीमा : Piyush Goyal

Piyush Goyal
ANI

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कुछ बाहरी तत्व भारत और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत को धीमा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

नयी दिल्ली । कुछ बाहरी तत्व भारत और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत को धीमा कर रहे हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। ईयू ने इन देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं और भारत ठीक उसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता है। 

मंत्री ने यहां फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (एफईबीआई) की शुरुआत के मौके पर कहा कि एफटीए वार्ता को तेज किया जा सकता है और वह दैनिक आधार पर इससे जुड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को भरोसा दे सकता हूं कि हमने यूएई को जो दिया है, हम उसे बदलने पर विचार नहीं कर रहे हैं। ये दो अलग-अलग आर्थिक स्थितियां हैं। मैं ईयू के साथ ईएफटीए समझौते पर विचार नहीं कर रहा हूं।’’ गोयल ने आगे कहा कि इसी तरह ईयू को भी यह समझने की जरूरत है कि भारत, दक्षिण-पूर्व एशियाई देश नहीं है, जहां वे लोकतंत्र नहीं होने के कारण किसी भी चीज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़