Mall 91 ने सीरीज ए फंडिंग राउंड से जुटाए 7.5 मिलियन डॉलर

mall-91-raised-7-5-million-from-series-a-funding-round-led-by-go-ventures
[email protected] । Oct 17 2019 11:09AM

मॉल91 का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक ही प्लेटफॉर्म पर कई कार्यों को लाता है, जिसमें गेमिंग, वीडियो, चैट और सोशल शॉपिंग फीचर शामिल हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह यूजर-फ्रेंडली तरीके से पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं को बोलने वाले यूजर्स को टारगेट करता है।

नई दिल्ली। टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में अगले 400 मिलियन भाषाई यूजर्स के लिए भारत का प्रमुख सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मॉल91 ने अपने सीरीज़ ए फंडिंग राउंड के माध्यम से 7.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश हासिल किया है। फंडिंग राउंड का नेतृत्व गो-वेंचर्स ने बीनेक्स्ट, कलारी कैपिटल, एंजिललिस्ट इंडिया की भागीदारी के साथ किया। बीनेक्स्ट, कलारी कैपिटल और एंजिललिस्ट इंडिया ने कंपनी के सीडिंग दौर के बाद से अपने निवेश को फॉलो किया है। इस पूंजी निवेश से मॉल 91 भारत में अगले 400 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगा और अंतर्राष्ट्रीय विस्तार के अवसरों को लाभ उठाएगा।

इसे भी पढ़ें: जानें दिवाली पर शेयर बाजार में पैसे लगाने का क्या है शुभ मुहूर्त?

मॉल91 का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक ही प्लेटफॉर्म पर कई कार्यों को लाता है, जिसमें गेमिंग, वीडियो, चैट और सोशल शॉपिंग फीचर शामिल हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह यूजर-फ्रेंडली तरीके से पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं को बोलने वाले यूजर्स को टारगेट करता है। भारत की एक चौथाई से अधिक आबादी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है और इसे मद्देनजर रखते हुए मॉल91 का प्लेटफॉर्म उन लोगों को सेवा दे रहा है, जहां तक यह पहुंचा भी नहीं था। यह यूजर्स को एंगेजमेंट स्तर से लेन-देन के स्तर ले जाने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा ने अपने आपको बताया ‘एक्सीडेंटल स्टार्टअप निवेशक’

गो-वेंचर्स के वीपी इन्वेस्टमेंट्स आदित्य कुमार ने कहा, “हम भारत में अगले 400 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के डिजिटल कॉमर्स में समावेशन की चुनौतियों को हल करने के लिए नितिन और उनकी टीम के अनूठे व अभिनव प्लेटफार्म अप्रौच से प्रभावित हैं। मॉल91 का नजरिया और विजन दुनिया भर के उभरते बाजारों में सफल हो सकता है और कंपनी के विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करने को तत्पर है।"

इसे भी पढ़ें: देश में तेज़ी से बढ़ रहा है ऑनलाइन व्यापार

निवेश के बारे में बात करते हुए मॉल91 के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन राज गुप्ता ने कहा, "हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि गो-वेंचर्स, बीनेक्स्ट, कलारी कैपिटल जैसे अग्रणी वेंचर कैपिटलिस्ट इस भारत और विदेशों में विशाल बाजार अवसर पर हमारी व्यापक विजन को योग्य मान रहे हैं। हम इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। इस तरह के मजबूत समर्थकों से समर्थन मिलने पर मॉल91 को लग रहा है कि वह और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने और अपने पैट्रन को असाधारण अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा। हम अपने प्लेटफार्म और ऑफरिंग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो हम अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को संचालित करने के लिए टैलेंट पूल को विस्तार देने का लक्ष्य भी रखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सिंह और राजन के दौर में सबसे खराब थी बैंकों की हालत: सीतारमण

मॉल91 का लक्ष्य इन फंड्स का लाभ व्यापार में वृद्धि, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और रोडमैप के एक्जीक्यूट करने के लिए उठाने का है। प्लेटफार्म एक यूनिक सोशल शॉपिंग अनुभव प्रदान करता है और अब यह भारत की शीर्ष 8 स्थानीय भाषाओं में विस्तार की योजना भी बना रहा है। नवीनतम पूंजी निवेश के साथ मॉल91 अपनी सप्लाई चेन क्षमताओं को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाना चाहता है और साथ ही अपनी इंजीनियरिंग, ऑपरेशंस, मार्केटिंग और सपोर्ट टीमों का विस्तार भी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक नरमी चक्रीय और भारत में निवेश का सही समय: गोयल

कलारी कैपिटल में प्रिंसिपल दर्शित वोरा ने कहा, “हमारा मानना है कि भारत में अब भी काफी संभावनाएं हैं, जिन्हें ऑनलाइन लाकर बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई जा सकती है। ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इन टूल्स को अपनाएं और आर्थिक रूप से व्यवहारिक तरीके से प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को डिलीवर करने के लिए प्रोडक्ट, यूजर एक्विजिशन और लॉजिस्टिक्स के लिए मौलिक रूप से अलग दृष्टिकोण आवश्यक होता है। अपने यूनिक मार्केट इनसाइट्स और अप्रौच के साथ मॉल91 ने काफी कम अवधि में तेजी से यूजर्स के बीच स्वीकार्यता देखी है। इसने भारत के लिए वन स्टॉप ऑनलाइन डेस्टिनेशन बनने के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है। हम इस यात्रा में नितिन के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।” 

इसे भी पढ़ें: सोने में पांच रुपये की मामूली तेजी, चांदी में 91 रुपये की गिरावट

मॉल91 ने दिसंबर 2018 में फंडिंग के सीड राउंड के जरिये फंड जुटाया था। बहुत ही कम लोगों की टीम के साथ शुरू हुई कंपनी ने ऐप प्लेटफॉर्म पर काफी कम अवधि में हाई फ्रीक्वेंसी खरीद और हाई एंगेजमेंट के तौर पर उल्लेखनीय वृद्धि की है। अपने बदलावकारी वैल्यू प्रपोजिशन के जरिये ब्रांड पहले ही भारतभर में 2000+ टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों, कस्बों और गांवों तक पहुंच गया है।

मॉल91 के बारे में-  

मॉल91 भारत का पहला भाषाई सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो ऑनलाइन आने वाले 400 मिलियन यूजर्स के लिए बनाया गया है। एक नए टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से यह लाइव वीडियो आधारित खरीदारी, स्थानीय भाषा में वॉयस रिकग्निशन आधारित कैटलॉग डिस्कवरी और व्हाट्सएप जैसे चैट/मैसेजिंग आधारित चेकआउट को जोड़ती है। यह भारत के 2000+ टियर 2/3/4 शहरों / गांवों तक पहुंच गया है और एक नए विशाल बाजार का निर्माण कर रहा है। ताकि भारत के यूजर्स को अपने जीवन के पहले ई-कॉमर्स लेन-देन को सक्षम करने के लिए बाजार उपलब्ध हो सके। सोशल गेमिंग, मनोरंजन, सामग्री, भुगतान में हाई एंगेजमेंट, हाई फ्रीक्वेंसी के साथ यह अनूठी अप्रौच वाला ऐप अगले 400 मिलियन यूजर्स के लिए रोजमर्रा की पहली स्क्रीन ऐप के तौर पर विकसित हो रहा है। 

गो-वेंचर्स के बारे में 

गो-वेंचर्स एक वेंचर कैपिटल फंड है, जिसका लक्ष्य शुरुआती चरण की कंपनियों में अपने लक्षित बाजारों में प्रदर्शित ट्रैक्शन के साथ निवेश करना है। इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का समर्थन, प्रचार और विस्तार करना है और बदले में उभरते बाजारों में नागरिकों के जीवन में सुधार करना है। यह फंड कई उल्लेखनीय निजी इक्विटी फर्मों, वेंचर कैपिटल फर्म्स, ग्लोबल टेक्नोलॉजी बिजनेस, रीजनल कॉन्गलोमरेट्स और उच्च-प्रतिष्ठित टेक्नोप्रिनर्स द्वारा समर्थित है। फंड की आधारशिला निवेशक गोजेक है, जो इंडोनेशिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़