L&T के चेयरमैन ने कहा 90 घंटे काम करने का सुझाव, जमकर हो गए ट्रोल, कंपनी को देनी पड़ी सफाई
वहीं इस मामले में अब जबरदस्त ट्रोलिंग देखने के बाद खुद कंपनी को भी इसे लेकर सफाई जारी करनी पड़ी है। हाल ही में एल एंड टी अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन कंपनी के कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी।
एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक सलाह दी है कि व्यक्ति को दिन में 90 घंटे तक काम करना चाहिए। ये सलाह देने के बाद वो जमकर ट्रोल हो रहे है। उनकी आलोचना सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों से लेकर कई दिग्गजों ने की है। हाल ही में इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति द्वारा 70 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के इस बयान ने बवाल मचा दिया है। ये देश में फिर से बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है।
बता दें कि एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए है। वहीं इस मामले में अब जबरदस्त ट्रोलिंग देखने के बाद खुद कंपनी को भी इसे लेकर सफाई जारी करनी पड़ी है।
हाल ही में एल एंड टी अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन कंपनी के कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इस बातचीत में उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मुझे इस बात का दुख है कि कर्मचारियों से रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर ऐसा होगा तो मुझे खुशी होगी। मैं खुद भी रविवार को काम करता हूं।
उनके इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। उन्होंने वीडियो में ये भी कहा कि घर पर पत्नी को कितनी देर निहारोगे। घर पर कम समय बिताएं और ऑफिस में अधिक समय बिताएं। सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ तो इस बयान की आलोचना भी शुरू हो गई। एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान के बाद आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अरबपति हर्ष गोयनका ने भी इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए है। उन्होंने एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इससे इत्तेफाक नहीं रखते हुए कहा कि इस तरह के कमद के साथ नाम भी बदलना चाहिए। संडे को सन ड्यूटी कहना चाहिए।
दीपिका पादुकोण ने की आलोचना
वहीं फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान की आलोचना की है। उन्होने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि ये जानकर शॉक लगा कि ऊंचे पदों पर बैठे सीनियर ऐसे बयान देते है। मेंटल हेल्थ मैटर करता है।
बता दें कि चीन के एक व्यक्ति के साथ अपनी बात का उदाहरण देते हुए एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि चीनी लोग सप्ताह में 90 घंटे काम करते है। चीनी व्यक्ति ने दावा किया था कि 90 घंटे काम करने पर चीन अमेरिका से आगे निकल सकता है। वहीं अमेरिका में 50 घंटे सप्ताह में काम होता है। इसका उदाहरण देते हुए एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि ऊपर बने रहने के लिए 90 घंटे काम करना होगा।
कंपनी को देनी पड़ी सफाई
अध्यक्ष द्वारा दी गई टिप्पणी के बाद कंपनी को भी सफाई पेश करनी पड़ी है। जमकर हुई आलोचना के बाद कंपनी ने बयान में कहा कि राष्ट्र निर्माण हमारा उद्देश्य है। बीते आठ दशकों से अधिक समय से हम भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और तकनीक को आकार दे रहे है। हमारा मानना है कि भारत का दशक है। इस दौरान भारत को विकास करने और आगे बढ़कर विकसित राष्ट्र बनाने में सामूहिक समर्पण और प्रयास की जरुरत है। हमारे अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी से जाहिर होता है कि हमारी महत्वाकांक्षा बड़ी है। असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास भी जरुरी होते है। कंपनी में ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा जो जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन में बेहतर है।
अन्य न्यूज़