लार्सन एंड टुब्रो को प्रौद्योगिकी मंच एलएंडटी नेक्स्ट से एक अरब डॉलर राजस्व की उम्मीद

larsen-toubro-hopes-to-get-1-billion-revenues-from-technology-platform-l-t-next

यह बाहरी बाजारों में जाने की एक शुरुआत है। हमारी कई पहलों ने सफलता की कहानी लिखी है। हमें इससे (एलएंडटी नेक्स्ट) अगले पांच-सात साल में एक अरब डॉलर से अधिक की आय होने की उम्मीद है।’’

नयी दिल्ली।बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को अपने नए प्रौद्योगिकी मंच एलएंडटी नेक्स्ट से अगले पांच से सात साल में एक अरब डॉलर से अधिक आय की उम्मीद है।कंपनी ने एलएंडटी नेक्स्ट पहल को पिछले हफ्ते ही पेश किया है। इसके तहत कंपनी कृत्रिम मेधा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), वर्चुअल रियलिटी इत्यादि के साथ साइबर सुरक्षा समाधान पर भी ध्यान देगी।

इसे भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक व्यवस्था से होंगे लैस

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (रक्षा कारोबार) और कंपनी निदेशक मंडल के सदस्य जे. डी. पाटिल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एक स्टार्टअप की तरह है। यह बाहरी बाजारों में जाने की एक शुरुआत है। हमारी कई पहलों ने सफलता की कहानी लिखी है। हमें इससे (एलएंडटी नेक्स्ट) अगले पांच-सात साल में एक अरब डॉलर से अधिक की आय होने की उम्मीद है।’’

इसे भी पढ़ें: NCLT ने ज्योति स्ट्रक्चर के परिसमापन आदेश को रद्द किया

एलएंडटी की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब कंपनी नेसूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़