उत्तर भारत में विस्तार के लिए तैयार कोलकाता की सेन्को गोल्ड

Senco
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुवंकर सेन ने यह जानकारी दी। आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनी के देश में 127 शोरूम हैं। इनमें से 63 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में हैं।

कोलकाता की प्रमुख खुदरा अभूषण विक्रेता सेन्को गोल्ड लिमिटेड उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुवंकर सेन ने यह जानकारी दी। आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनी के देश में 127 शोरूम हैं। इनमें से 63 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में हैं।

कंपनी अपने उत्पादों को सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ट्रेडमार्क के तहत कई माध्यमों से बेचती है। इसमें 70 कंपनी संचालित शोरूम और 57 फ्रेंचाइजी शोरूम शामिल हैं। सेन ने कहा, आईपीओ से मिली राशि के एक हिस्से का इस्तेमाल देश भर में नए स्टोर खोलने के लिए किया जाएगा। हमारा ध्यान उत्तर भारत पर होगा।

इसे भी पढ़ें: किसानों को मिला दिवाली गिफ्ट! PM मोदी ने जारी की 12वीं किस्त

कंपनी के उत्तर भारत में 2O शोरूम हैं, जो दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले हुए हैं। इसके अलावा सेन्को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने की योजना भी बना रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़