किसानों को मिला दिवाली गिफ्ट! PM मोदी ने जारी की 12वीं किस्त

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Oct 17 2022 12:45PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त जारी की। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त जारी की। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, जिसमें पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये यानी सालाना 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: पंच परमेश्वर सम्मेलन में बोले जेपी नड्डा, केजरीवाल ने दिल्ली को किया बेहाल, अब तुम्हे जाना होगा, बीजेपी को यहां आना होगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है।  

इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस

पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं, फिर 'Farners Corner' के विकल्प पर क्लिक करें। फिर यहां पर 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें और अब अपनी पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुन लें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़