करूर वैश्य बैंक ने रमेश बाबू को एमडी और सीईओ नियुक्त किया, तीन साल के लिए संभालेंगे कार्यभार

करूर वैश्य बैंक

करूर वैश्य बैंक ने रमेश बाबू को एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्वीकृत नियम और शर्तों के अनुसार रमेश बाबू का कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए होगा।

नयी दिल्ली। करूर वैश्य बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसने रमेश बाबू को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। करूर वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 20 जुलाई को हुई एक बैठक में निदेशक मंडल ने रमेश बाबू को एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में चुना है और उन्हें तीन साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने लागू कर दिया नया उपभोक्ता संरक्षण कानून, नियमों को किया अधिसूचित

बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्वीकृत नियम और शर्तों के अनुसार रमेश बाबू का कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए होगा। इस साल जनवरी में करूर वैश्य बैंक ने कहा था कि उसके प्रबंध निदेशक और सीईओ पी आर शेषाद्री ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़