जिंदल स्टील ने भारतीय रेलवे को किया 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति

jindal-steel-power-successfully-executes-supply-of-1-26-lakh-tonnes-of-rails-to-indian-railways
[email protected] । Jul 31 2019 2:46PM

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय रेलवे को 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति पूरी कर ली है। कंपनी को रेलवे से पिछले साल जुलाई में यह ठेका मिला था।

नयी दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय रेलवे को 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति पूरी कर ली है। कंपनी को रेलवे से पिछले साल जुलाई में यह ठेका मिला था।

इसे भी पढ़ें: पेश किये जाने वाले उत्पादों पर मुख्य ध्यान "भारत पहले" पर होगा: सैमसंग

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जेएसपीएल ने भारतीय रेलवे को मजबूती देते हुए 29 जुलाई 2019 को रेल आपूर्ति का पहला ठेका पूरा किया। जेएसपीएल ने समयसीमा समाप्त होने से पहले ही रिकॉर्ड समय में 1,26,604 टन रेल की आपूर्ति की है। इनमें से 97,400 टन रेल की आपूर्ति 22 अप्रैल को की गयी थी।

इसे भी पढ़ें: LG ने भारत में अगले दो साल में दोहरे अंक में बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा

कंपनी ने कहा कि इस ठेके का कुल मूल्य 732 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि उसे रेल विकास निगम लिमिटेड से भी रेल की आपूर्ति के लिये 665 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़