गहराया जेट एयरवेज का संकट, बृहस्पतिवार को केवल 14 विमान संचालित करेगी
उन्होंने बताया कि जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को संचालित होने वाले अपने विमानों की संख्या को घटाकर 14 कर दिया है । इससे पहले मंगलवार को इसने बेड़े के 26 विमानों में से केवल 22 विमान संचालित किए थे।
मुंबई। भीषण अर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को संचालित होने वाले अपने विमानों की संख्या को घटाकर 14 कर दिया है। एयरलाइन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 14 विमानों में आठ बड़े विमान हैं जिनकाइस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के पायलटों की धमकी, बकाया वेतन न मिला तो करेंगे कानूनी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को संचालित होने वाले अपने विमानों की संख्या को घटाकर 14 कर दिया है । इससे पहले मंगलवार को इसने बेड़े के 26 विमानों में से केवल 22 विमान संचालित किए थे।
इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के पायलटों ने DGCA को लिखा पत्र, बकाया वेतन पर ब्याज की मांग की
आपको बता दें कि जेट एयरवेज का दिवालिया होने का संकट गहराता जा रहा है। फिलहाल इसको खरीदने के लिए कोई कंपनी आगे नहीं आई है, जिसके चलते अब एसबीआई ने तारीख को 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा बैंक ने बोली लगाने वाली कंपनियों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।
@jetairways pls confirm if the attached flight is on schedule or cancelled pic.twitter.com/NvY18ns3pc
— Tajinder (@gettajinder) April 10, 2019
अन्य न्यूज़