PNB Metlife की हिस्सेदारी 185 करोड़ रुपये में बेचेगा जम्मू एंड कश्मीर बैंक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 17 2019 4:44PM
बैंक ने शेयर बाजार से कहा कि उसने पीएनबी मेटलाइफ के 4.10 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव किया है। उसने कहा कि यह बिक्री बीमा नियामक की मंजूरी समेत अन्य शर्तों को पूरा करने पर निर्भर करेगी।
नयी दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने रविवार को कहा कि उसने पीएनबी मेटलाइफ इंडिया की अपनी हिस्सेदारी ओमान इंडिया ज्वायंट इंवेस्टमेंट फंड 2 को 185 करोड़ रुपये में बेचने की पेशकश की है। बैंक ने शेयर बाजार से कहा कि उसने पीएनबी मेटलाइफ के 4.10 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव किया है। उसने कहा कि यह बिक्री बीमा नियामक की मंजूरी समेत अन्य शर्तों को पूरा करने पर निर्भर करेगी।
इसे भी पढ़ें: PNB घोटाला: ED ने नीरव मोदी के खिलाफ नया आरोप पत्र दायर किया
पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स, पंजाब नेशनल बैंक, जममू एंड कश्मीर बैंक, एम पलोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक की इसमें पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़