आईटेल का साल के अंत तक करीब 30 हैंडसेट पेश करने का लक्ष्य

[email protected] । May 9 2016 5:30PM

चीन के ट्रांसियन होल्डिंग्स समूह की अनुषंगी आईटेल का इस साल के अंत तक भारत में हर माह दस लाख से अधिक हैंडसेट बेचने का लक्ष्य है।

भारत के तेजी से बढ़ते मोबाइल फोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी का उद्देश्य लेकर उतरी चीन के ट्रांसियन होल्डिंग्स समूह की अनुषंगी आईटेल का इस साल के अंत तक भारत में हर माह दस लाख से अधिक हैंडसेट बेचने का लक्ष्य है। हाल में ही भारत में अपना परिचालन शुरू करने वाली इस कंपनी ने दिसंबर तक स्थानीय बाजार में लगभग तीस नये हैंडसेट पेश करने की योजना बनायी है जिनमें स्मार्टफोन व फीचर फोन शामिल होंगे। कंपनी अपने उभोक्ताओं को 3जी और 4जी प्रौद्योगिकी वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराएगी।

आइटेल मोबाइल के सीईओ सुधीर कुमार ने कहा कि उन्होंने अभी पिछले महीने भारतीय बाजार में कदम रखा है और फीचर व स्मार्टफोन वर्ग के पांच तरह के हैंडसेट पेश किए हैं। इनकी कीमत 700 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक है। कंपनी ने फिलहाल पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार व झरखंड सहित उत्तर भारत के 11 राज्यों में अपने हैंडसेट पेश किए हैं और जुलाई तक उसकी दक्षिण भारतीय बाजारों में कदम रखने की योजना है। मूल उपकरण एवं प्रौद्योगिकी कंपनी ट्रांजियन होल्डिंग इस समय 30 से अधिक देशों में काम कर रही है। कंपनी ने भारत में पहला कारखाना नोएडा में स्थापित किया है। कंपनी डिजाइन से लेकर विनिर्माण तक सारा काम खुद करती है। नोएडा कारखाने की क्षमता 3-5 लाख हैंडसेट की है। एक सवाल के जवाब में कुमार ने बताया कि आईटेल ने देश में 2000 डीलरों से गठजोड़ किया है। उसने 200 वितरक बनाए हैं और इस संख्या को साल के आखिर तक बढाकर 300 करने की है। कंपनी हर जिले में कम से कम एक वितरक व एक विशेष सर्विस सेंटर का लक्ष्य लेकर चल रही है। कुमार ने कहा कि आईटेल भारत को बड़े और संभावनाशील बाजार के रूप में देखती है। उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि अक्तूबर तक हमारी बिक्री दस लाख मासिक हो जाएगी।’

कंपनी के फोन फिलहाल केवल खुदरा स्टोरों पर ही उपलब्ध होंगे यानी वह इन्हें आनलाइन नहीं बेच रही है। हालांकि कंपनी का एक नया ब्रांड इन्फीनिक्स दीवाली तक आएगा जिसमें स्मार्टफोन के साथ साथ टेबलेट भी उपलब्ध होंगे और इस ब्रांड के उत्पाद केवल आनलाइन ही उपलब्ध होंगे। भारतीय मोबाइल बाजार में पहले ही भारी प्रतिस्पर्धा का जिक्र करने पर सुधीर कुमार ने कहा कि आईटेल यहां बेहतर फीचर वाले किफायती हैंडसेट पेश करने में विश्वास करती है। कंपनी इस उद्योग के तय मानकों को और ऊंचा करेगी जैसे कि कंपनी के फीचर फोन में ही फ्रंट कैमरा, वायरलैस एफएम व विशेष म्यूजिक की जैसे फीचर हैं। इसी तरह कंपनी 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी देगी और उसे उम्मीद है कि इन फीचर से उसे बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी। कंपनी की साल दिसंबर तक 28 नये मोबाइल पेश करने की योजना है जिनमें से 14 स्मार्टफोन व 14 फीचर फोन होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़