'शनिवार-रविवार की छुट्टी होना भारतीय कल्चर नहीं है, Work Culture पर बोले OLA Ceo

ola
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

वीडियो में उनके विचार दर्शाते हैं कि कुछ नेता किस प्रकार संतुलित जीवन के बारे में सोचते हैं, जहां कर्मचारियों को आराम करने और अपने निजी जीवन के लिए समय निकालने का अवसर मिले। यह बात और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में भाविश अग्रवाल भारतीय कॉरपोरेट्स में कार्य-जीवन संतुलन यानी वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में उनके विचार दर्शाते हैं कि कुछ नेता किस प्रकार संतुलित जीवन के बारे में सोचते हैं, जहां कर्मचारियों को आराम करने और अपने निजी जीवन के लिए समय निकालने का अवसर मिले। यह बात और भी महत्वपूर्ण हो गई है, विशेषकर कर्मचारियों द्वारा काम के दबाव के कारण हाल ही में घटित हुई कई घटनाओं के मद्देनजर ऐसा हुआ है।

वायरल वीडियो में अग्रवाल ने कार्य-जीवन संतुलन की अवधारणा पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि कार्य-जीवन संतुलन सही अवधारणा है। यह शनिवार-रविवार की छुट्टी भारतीय चीज नहीं है; यह पश्चिमी चीज है। भारत में, हमारे पास कभी शनिवार और रविवार नहीं होते थे; हमारे पास चंद्र कैलेंडर था, और हमारी छुट्टियां उसी पर आधारित थीं; हमारे पास महीने में केवल एक या दो दिन ही होते थे।

हमारे यहां कभी शनिवार या रविवार नहीं होता था; यह पश्चिमी आयात है। इसलिए जब औद्योगिक क्रांति हुई, तो शनिवार और रविवार शारीरिक श्रम के लिए आराम के दिन बन गए; यही कारण है कि शनिवार और रविवार आज भी प्रासंगिक हैं, लेकिन आधुनिक युग में वे प्रासंगिक नहीं हैं। अगर मैं कुछ दशक आगे देखूं, तो मुझे नहीं लगता कि काम सिर्फ पांच दिन और फिर छुट्टी का दिन है।”

ओला के सीईओ के ये शब्द इंटरनेट यूजर्स को पसंद नहीं आए और उन्होंने उनके विचारों से अपनी असहमति जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "वह जो भाषा बोलते हैं वह पश्चिमी है, वह जो कपड़े पहनते हैं वह पश्चिमी है। वह जिस तकनीक के साथ काम करते हैं वह पश्चिमी है... असल में ये लोग ही कारण हैं कि हमारा देश विकास नहीं कर पा रहा है। इनको चाहिए रोबोट और हम ठहरे इंसान।" “कल वह कहेंगे कि वेतन एक पश्चिमी अवधारणा है। शाम को दाल रोटी दाल देंगे, खा लेना, और साइड में चादर बिछाके सो जाना,'' एक अन्य यूजर ने लिखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़