भारतीय पूंजी बाजार में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 82,619 करोड़ पर पहुंचा

investment-through-p-notes-increased-to-82-619-crore-in-indian-capital-markets

पी-नोट्स पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा उन विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं तो बिना सीधे पंजीकरण के भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिये मई के अंत तक निवेश करीब 1,400 करोड़ रुपये बढ़कर 82,619 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इससे पिछले महीने की तुलना में 1.72 प्रतिशत की वृद्धि है। पी-नोट्स पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा उन विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं तो बिना सीधे पंजीकरण के भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: TATA एआईए लाइफ इंश्योरेंस को नयी पॉलिसी की प्रीमियम से हुई इतने करोड़ की आय

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई के अंत तक भारतीय बाजारों...शेयर, ऋण और डेरिवेटिव्स में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 82,619 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल के अंत तक यह आंकड़ा 81,220 करोड़ रुपये था। 

इसे भी पढ़ें: गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 2018-19 में 13 प्रतिशत बढ़ा

कुल निवेश में से पी-नोट्स के जरिये शेयरों में निवेश 61,574 करोड़ रुपये, ऋण या बांड में 19,681 करोड़ रुपये और डेरिवेटिव्स में 193 करोड़ रुपये रहा। पी-नोट्स के जरिये फरवरी के अंत तक कुल निवेश 73,428 करोड़ रुपये, मार्च के अंत तक 78,110 करोड़ रुपये और अप्रैल के अंत तक 81,220 करोड़ रुपये रहा था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़