Inox Wind के प्रवर्तकों ने कर्ज चुकाने के लिए 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

Inox Wind
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा कि आईडब्ल्यूएल के प्रवर्तकों के नेतृत्व में हाल ही धन जुटाने की पहल और उसके बाद पूंजी निवेश ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को काफी हद तक मजबूत किया है।

नयी दिल्ली। आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह की इकाइयों ने कर्ज चुकाने के लिए कंपनी में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि शेयर बाजार में उसके प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह की इकाइयों ने आईनॉक्स विंड की इक्विटी शेयर की बिक्री के माध्यम से धन जुटाया।

इसे भी पढ़ें: DGCA ने ताशकंद के लिए इंडिगो की उड़ान सेवाओं को मंजूरी दी, 22 सितंबर से सेवाएं शुरू करेगा

आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा कि आईडब्ल्यूएल के प्रवर्तकों के नेतृत्व में हाल ही धन जुटाने की पहल और उसके बाद पूंजी निवेश ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को काफी हद तक मजबूत किया है। आईनॉक्स विंड आईनॉक्सजीएफएल समूह का एक हिस्सा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़