इंफोसिस बेहतर स्थिति में, कुछ बड़ा हासिल करने की दहलीज पर: निलेकणि

Infosys is in a better position, at the threshold of achieving something big: Nilekani
[email protected] । Jun 24 2018 12:12PM

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन निलेकणि ने आज कहा कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान उसकी स्थिरता को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं।

बेंगलुरू। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन निलेकणि ने आज कहा कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान उसकी स्थिरता को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी कुछ बड़ा हासिल करने की दहलीज पर है। उन्होंने यहां कंपनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक में कहा, ‘‘जब मैं पिछले साल अगस्त में दूसरी बार इंफोसिस में आया, आप लोग जो चिंताएं जता रहे थे उनमें से एक कंपनी की स्थिरता के बारे में थी। हमने साल के दौरान इसे दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं।’’ 

निलेकणि ने कहा, ‘‘हमारे पास बेहद स्थिर प्रबंधन टीम और निदेशक मंडल है। सभी एकजुट हैं और सभी मानते हैं कि हम कुछ महत्वपूर्ण करने के करीब हैं। अब ध्यान कठिन मेहनत पर है।’’ उन्होंने आश्वस्त किया कि कंपनी सभी हितधारकों एवं निदेशक मंडल के सहयोगियों के साथ मिलकर सपनों को सच करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, यह इस टीम की ताकत है जिसने इंफोसिस को साल के दौरान मुश्किल समय से निकाला और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन में मदद की। निलेकणि ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए और इस अद्भुत कंपनी में फिर से काम करने का अवसर देने के लिए आभारी हूं।’’ 

उन्होंने कहा, कंपनी का एक बेहद महत्वपूर्ण पहलू है कि वह अपने उपभेक्ताओं के लिए मुख्य चीजों को आकर्षक बना रही है और डिजिटल बदलाव को भी बढ़ा रही है।उन्होंने कहा कि कंपनी सॉफ्टवेयर विकसित करने के पुराने तरीकों पर निर्भर रहने से ऊपर उठकर अधिक डिजिटल एवं अत्याधुनिक तरीके से सॉफ्टवेयर बनाने लगी है।निलेकणि ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 20.50 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके अलावा प्रति शेयर 10 रुपये के विशेष लाभांश की भी सिफारिश की गयी है। इससे पहले अक्तूबर 2017 में कंपनी ने प्रति शेयर 13 रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। विशेष लाभांश सहित कंपनी ने 2017-18 में कुल 43.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 25.75 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़