ओडिशा के उद्योग मंत्री ने कपड़ा क्षेत्र को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया

cc

ओडिशा सरकार ने कपड़ा और परिधान विनिर्माण क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करते हुए कहा कि ऐसी इकाइयों के फलने-फूलने के लिये आवश्यक सुविधाएं राज्य में मौजूद हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कपड़ा और परिधान विनिर्माण क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करते हुए कहा कि ऐसी इकाइयों के फलने-फूलने के लिये आवश्यक सुविधाएं राज्य में मौजूद हैं। ओडिशा के उद्योग मंत्री दिव्य शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम फॉर टेक्सटाइल्स एंड अपैरल सेक्टर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस उद्योग के लिये राज्य में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे की सुविधा, मजबूत लॉजिस्टिक्स आधार और कुशल श्रमबल उपलब्ध है। उन्होंने कहा, कपड़ा और परिधान विनिर्माण उन क्षेत्रों में से है, जिनके ऊपर ओडिशा सरकार जोर दे रही है और कई कंपनियों ने पहले ही राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित की हैं।’’

इसे भी पढ़ें: फेसबुक के सॉफ्टवेयर किट की वजह से आईफोन में चलने वाले कई क्रैश हुए कई एप

मिश्रा ने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में कुशल कामगार प्रतिस्पर्धी वेतन दरों पर उपलब्ध हैं। पारादीप, धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों के माध्यम से निर्यात व आयात को सुगम बनाया जा सकता है। उद्योग विभाग के सचिव हेमंत शर्मा ने कहा कि राज्य में भद्रक और धामरा में टेक्सटाइल पार्क सहित नयी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। आयोजन के दौरान, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु के अधिकारियों ने भी अपने-अपने राज्यों में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़