आमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुईं इंदिरा नूई
इससे पहले फरवरी की शुरूआत में स्टारबक्स की एक्जेक्यूटिव रोसलिंड ब्रेवर भी बोर्ड में शामिल हुई थीं। आमेजन ने एक बयान जारी कर कहा है, हम इस महीने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दो नए सदस्यों के चयन से बेहद उत्साहित हैं।
वाशिंगटन। पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई आमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गई हैं। ऑनलाइन रिटेल कंपनी ने इस आशय की घोषणा की है। अक्टूबर , 2018 में पेप्सिको से इस्तीफा देने वाली नूई आमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार में नौकरी की बहार! पिछले 16 महीनों में दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली
इससे पहले फरवरी की शुरूआत में स्टारबक्स की एक्जेक्यूटिव रोसलिंड ब्रेवर भी बोर्ड में शामिल हुई थीं। आमेजन ने एक बयान जारी कर कहा है, हम इस महीने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दो नए सदस्यों के चयन से बेहद उत्साहित हैं। रोज ब्रेवर और इंदिरा नूई , आपका स्वागत है। नूई आमेजन की ऑडिट कमेटी की सदस्य होंगी।
इसे भी पढ़ें: देश का विदेशी मुद्राभंडार 15 करोड़ डॉलर बढ़कर 398.3 अरब डॉलर
Amazon names former Pepsi CEO Indra Nooyi as new board member https://t.co/5d1WjY2IVq
— CNBC (@CNBC) February 25, 2019
अन्य न्यूज़