कोरोना काल में करें सस्ती फ्लाइट की बुकिंग, इंडिगो ने शुरू कीं 14 नई उड़ानें
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 1 2021 3:28PM
इंडिगो ने उड़ान योजना के तहत 14 नई उड़ानें शुरू कीं।उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डों के संचालकों द्वारा चयनित विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, ताकि कम परिचालन वाले हवाई अड्डों से सस्ती उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके।
नयी दिल्ली। इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि उसने क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत 28 मार्च से 14 नई उड़ानें शुरू की हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने भुवनेश्वर-इलाहाबाद, भुवनेश्वर-वाराणसी, भोपाल-इलाहाबाद, डिब्रूगढ़-दीमापुर, शिलांग-अगरतला और शिलांग-सिलचर सहित विभिन्न मार्गों पर इन उड़ानों को शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें: Seven Islands Shipping को सेबी से आईपीओ लाने की मिली मंजूरी
उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डों के संचालकों द्वारा चयनित विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, ताकि कम परिचालन वाले हवाई अड्डों से सस्ती उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़