ग्लैंड फार्मा ने किया रूस की कंपनी स्पुतनिक वी के साथ समझौता, 25.2 करोड़ खुराक की करेगी आपूर्ति
ग्लैंड फार्मा ने स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की 25.2 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये समौता किया है।सूचना के अनुसार समझौते के तहत कंपनी अपने औषधि पदार्थों और हैदराबाद में औषधि उत्पादन संयत्रों का उपयोग करेगी। उत्पादन 2021 की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली। दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसने स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की 25.2 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये रूस कीरसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ समझौता किया है। ग्लैंड फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके के उत्पादन के लिये अपनी विनिर्माण क्षमता का उपयोग करेगी।
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 31 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 50,363 पर बंद
सूचना के अनुसार समझौते के तहत कंपनी अपने औषधि पदार्थों और हैदराबाद में औषधि उत्पादन संयत्रों का उपयोग करेगी। उत्पादन 2021 की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है। आपूर्ति 2021 की चौथी तिमाही से होगी। कंपनी के अनुसार, ‘‘समझौते की शर्तों के तहत ग्लैंड फार्मा सबसे पहले अपनी विनिर्माण सुविधाओं के लिए संबंधित औषधीय योगिक की प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कराएगी।’’ उसने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के बाद कंपनी इन औषधीय योगिकों और उत्पादों का विनिमाण शुरू करेगी।
अन्य न्यूज़