भारत की आर्थिक वृद्धि 2020-21 में दो प्रतिशत घट सकती है: यशवंत सिन्हा
सरकार ने गुरुवार को 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें गरीबों को तीन महीने के लिए मुफ्त खाद्यान्न और रसोई गैस देना शामिल है। इसके अलावा महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद राशि दी जाएगी।
पिछले कुछ वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों को लेकर काफी मुखर रहे सिन्हा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब सात से आठ तिमाहियों के लिए गिरावट की ओर है और यह गिरावट कोरोना वायरस महामारी से बहुत पहले शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम गरीबी को प्रभावी ढंग से कम करना चाहते हैं तो हमें कम से कम आठ प्रतिशत की दर से बढ़ना होगा, इसकी तुलना में हम पांच प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज के बारे में सिन्हा ने कहा कि इसकी लागत 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी, जिसका अर्थ है कि सरकार का वित्तीय घाटा एक प्रतिशत बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार के वित्त पर दबाव डालेगा, जिसका अर्थ है कि सरकार के पास निवेश के लिए कम पैसा बचेगा।इसलिए, यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है और संकट पर काबू पाने के लिए हमें सभी प्रकार के नए उपायों की आवश्यकता है।’’All state govts must immediately arrange buses to take their migrant workers stuck in other states back to their homes. Also fix help line numbers and advertise them widely over social media. GOI may run special trains for this purpose.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) March 27, 2020
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस से लड़ाई में समाज की सामूहिक शक्ति को बताया महत्वपूर्ण
सरकार ने गुरुवार को 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें गरीबों को तीन महीने के लिए मुफ्त खाद्यान्न और रसोई गैस देना शामिल है। इसके अलावा महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद राशि दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि मौजूदा परिस्थितियों में क्या भारत 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है, उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘‘सामान्य परिस्थितियों में भी हम भारत को 2030 या 2032 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था नहीं बना पायेंगे।अब इस महामारी जिसका प्रभाव पूरी दुनिया पर है, हमें अपना लक्ष्य आगे खिसकाना होगा।
अन्य न्यूज़