इंडियाबुल्स हाउसिंग ने 800 करोड़ तक जुटाने के लिए बॉन्ड का सार्वजनिक निर्गम पेश किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 7 2022 5:21PM
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को 800 करोड़ रुपये तक की कर्ज पूंजी जुटाने के लिए बांड का सार्वजनिक निर्गम पेश किया। एक हजार रुपये के अंकित मूल्य वाले सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र का सार्वजनिक निर्गम 28 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा।
नयी दिल्ली। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को 800 करोड़ रुपये तक की कर्ज पूंजी जुटाने के लिए बांड का सार्वजनिक निर्गम पेश किया। एक हजार रुपये के अंकित मूल्य वाले सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र का सार्वजनिक निर्गम 28 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा। यह गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी के लिए तीसरी किश्त है।
इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर तंज, लालू का लड़का 9वीं पास है और Dy CM है, आपके बच्चे को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस निर्गम का आकार 100 करोड़ रुपये का है और इसमें 700 करोड़ रुपये तक के अभिदान को बरकरार रखने का विकल्प है। बांड पर प्रति वर्ष 8.33 से 9.55 प्रतिशत तक ब्याज देय है और इसकी अवधि विभिन्न श्रृंखलाओं के लिए 24 से 36 महीने की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़