भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन दिंसबर में 1.4 प्रतिशत गिरा
रपट में कहा गया है कि दिसंबर 2018 में गर्म धातु का उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़कर 61.58 लाख टन रहा जो दिसंबर 2017 में 60.01 लाख टन था। वहीं पिग लौह का उत्पादन 5.5 प्रतिशत घटकर 5.30 लाख टन रहा जो पिछले साल दिसंबर में 5.61 लाख टन था।
नयी दिल्ली। भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन दिसंबर में 1.4 प्रतिशत घटकर 89.36 लाख टन रहा। दिसंबर 2017 में यह आंकड़ा 90.67 लाख टन था। संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) ने अपनी नवीनतम रपट में कहा, ‘‘ कच्चा इस्पात उत्पादन दिसंबर 2017 की तुलना में 1.4 प्रतिशत घटकर दिसंबर 2018 में 89.36 लाख टन रहा। जबकि नवंबर 2018 के मुकाबले उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की कमी आयी है।’’
इसे भी पढ़ें- मारुति सुजुकी इंडिया ने शुरू की नई वैगन आर की बुकिंग
रपट में कहा गया है कि दिसंबर 2018 में गर्म धातु का उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़कर 61.58 लाख टन रहा जो दिसंबर 2017 में 60.01 लाख टन था। वहीं पिग लौह का उत्पादन 5.5 प्रतिशत घटकर 5.30 लाख टन रहा जो पिछले साल दिसंबर में 5.61 लाख टन था।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ीं, पेट्रोल 70 रुपये और डीजल 64 रुपये के पार
A conclave of one of the largest sectors strengthening our economy. Starting January 22 - January 24, 2019 #IndiaSteel2019 pic.twitter.com/gfX1Q28g8Q
— Ministry of Steel (@SteelMinIndia) January 14, 2019
जेपीसी, इस्पात मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था है जो लौह एवं इस्पात उद्योग से जुड़े आंकड़े जुटाती है। भारत ने 2030-31 तक उत्पादन क्षमता 30 करोड़ टन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
अन्य न्यूज़