दुनिया को विमान निर्यात करने की तैयारी में भारत, PM Modi ने किया ऐलान

PM Modi
ANI
रितिका कमठान । Oct 28 2024 2:09PM

टाटा-एयरबस सुविधा 10 वर्षों के लगातार काम का परिणाम है। मोदी ने कहा कि दस साल पहले कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर रक्षा विनिर्माण होगा, लेकिन सरकार ने दिशा बदलने और नए लक्ष्य निर्धारित करने का निर्णय लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मिलकर सोमवार को गुजरात में एयरबस विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-स्पेन सहयोग की सराहना की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेड्रो सांचेज ने गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) की सुविधा का उद्घाटन किया है। इस उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया को विमान निर्यात करेगा। पेड्रो सांचेज ने भी इसे दोहराते हुए कहा कि भारत स्पेन पर भरोसा कर सकता है। 

जानकारी के मुताबिक वडोदरा स्थित इस सुविधा में टीएएसएल और एयरबस संयुक्त रूप से भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 सैन्य परिवहन विमान का निर्माण करेंगे। टीएएसएल 40 फ्लाई-अवे सी-295 विमानों का निर्माण करेगा और इसके बाद भारतीय वायु सेना द्वारा खरीदे जाने वाले कुल 56 विमानों के लिए रखरखाव, मरम्मत और परिचालन सहायता और सेवा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि टाटा-एयरबस सहयोग से भारत न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने कहा, "यह पेड्रो सांचेज़ का पहला भारत दौरा है। आज से हम भारत-स्पेन साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं, हम C295 विमान के निर्माण के लिए कारखाने का उद्घाटन कर रहे हैं। इससे न केवल भारत और स्पेन के रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के मिशन को भी बल मिलेगा। मैं टाटा और एयरबस की टीमों को बधाई देता हूं।"

मोदी ने आगे कहा कि टीएएसएल सुविधा अंततः नागरिक विमानों के निर्माण के लिए भी परिचालन का विस्तार करेगी, जिनका निर्यात किया जाएगा। मोदी ने कहा, "आप सभी ने पिछले दशक में भारत के विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि और परिवर्तन देखा है। हम पहले से ही भारत को विमानन हब बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह पारिस्थितिकी तंत्र भविष्य में मेड इन इंडिया नागरिक विमानों का मार्ग प्रशस्त करेगा। विभिन्न भारतीय एयरलाइनों ने 1200 नए विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं... यह कारखाना भारत और दुनिया की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नागरिक विमानों के डिजाइन और निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है।"

सांचेज़ ने कहा कि टीएएसएल सुविधा भारत और स्पेन के बीच "विकास का इंजन और घनिष्ठ और बढ़ती दोस्ती का प्रमाण" होगी। उन्होंने आगे वादा किया कि भारत विकास के लिए स्पेन पर भरोसा कर सकता है। सांचेज़ ने आगे कहा कि टाटा-एयरबस साझेदारी ने “भारत के रक्षा और अंतरिक्ष उद्योग में एक नया अध्याय खोला है”।

सांचेज़ ने कहा, "यह परियोजना हमारे औद्योगिक संबंधों को मजबूत करती है, साथ ही एक विश्वसनीय और रणनीतिक साझेदार के रूप में हमारे देश की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। और यह स्पेनिश रक्षा उद्योग की क्षमताओं को भी दर्शाता है। अपनी विश्व स्तरीय विशेषज्ञता और अपनी अच्छी तरह से अर्जित अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के साथ। भारत की तरह स्पेन भी अपने उत्पादक ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप को बढ़ावा दे रहा है।" सांचेज़ ने आगे कहा कि टाटा-एयरबस साझेदारी अन्य कंपनियों के लिए भी भारत में निवेश और विनिर्माण के दरवाजे खोलेगी।

भारत में रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा कि टाटा-एयरबस सुविधा 10 वर्षों के लगातार काम का परिणाम है। मोदी ने कहा कि दस साल पहले कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर रक्षा विनिर्माण होगा, लेकिन सरकार ने दिशा बदलने और नए लक्ष्य निर्धारित करने का निर्णय लिया। मोदी ने कहा, "आज परिणाम हमारे सामने हैं...हमने रक्षा विनिर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी का विस्तार किया, सार्वजनिक क्षेत्र को कुशल बनाया, आयुध कारखानों को सात बड़ी कंपनियों में परिवर्तित किया, डीआरडीओ और एचएएल को मजबूत किया, यूपी और तमिलनाडु में दो बड़े रक्षा गलियारे बनाए। ऐसे कई फैसलों ने रक्षा क्षेत्र को नई ऊर्जा से भर दिया।"

सांचेज तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। उद्घाटन से पहले मोदी और सांचेज ने वडोदरा में रोड शो किया। उद्घाटन के बाद सांचेज और मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। बाद में सांचेज मुंबई जाएंगे, जहां आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वे व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे, थिंक टैंक से मिलेंगे और भारतीय फिल्म उद्योग के नेताओं से मिलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़