अप्रैल-अगस्त में भारत का कोयला आयात 12 प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 10 2021 12:31PM
देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त में नौ प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन रह गया। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में कोयला आयात 10.70 करोड़ टन रहा था।
नयी दिल्ली। देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त में नौ प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन रह गया। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में कोयला आयात 10.70 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि नॉन-कोकिंग कोयले के आयात में उल्लेखनीय गिरावट की वजह से अप्रैल-अगस्त में कुल कोयला आयात घटकर 9.41 करोड़ टन रह गया।
इसे भी पढ़ें: तालिबान का तय समाधान, दिल्ली के पास है मास्टरप्लान, जानें डोभाल की अगुवाई वाले आठ देशों के NSA की मीटिंग में किसने क्या कहा
समीक्षाधीन अवधि में सभी किस्मों का नॉन-कोकिंग कोयला आयात 16.09 प्रतिशत घटकर 7.08 करोड़ टन रहा। 2019-20 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.44 करोड़ टन रहा था। इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से नहीं की गई है, क्योंकि उस समय कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए अंकुशों से औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़