कोरोना का असर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ₹5 लाख तक का जारी करेगा लंबित रिफंड
एक जगह इस लॉकडाउन से राहत मिली तो दुसरी जगह कारोबारियों से लेकर लोगों को आर्थिक तंगी का भी काफी सामाना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए सरकार ने देशवासियों और कारोबारियों को कोरोना संकट के बीच एक तोहफा दिया है।
नई दिल्ली। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से दुनियाभर में लॉकडाउन जारी हो गया है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन जारी करने का आदेश दे दिया था। एक जगह इस लॉकडाउन से राहत मिली तो दुसरी जगह कारोबारियों से लेकर लोगों को आर्थिक तंगी का भी काफी सामाना करना पड़ रहा है।
इसी को देखते हुए सरकार ने देशवासियों और कारोबारियों को कोरोना संकट के बीच एक तोहफा दिया है। सरकार ने सभी कारोबारी संस्थाओं और व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड तुरंत जारी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सरकार जीएसटी और कस्टम विभाग में लंबित सभी रिफंड भी जारी करेगी। इसकी जानकारी खुद इनकम टैक्स विभाग ने अपने ट्वीटर आंकउट पर एक पोस्ट डालकर दिया है।In context of COVID-19 situation & to grant immediate relief to taxpayers, GOI has decided to issue all pending income-tax refunds upto Rs.5 lakh & GST/Custom refunds with immediate effect.@nsitharaman @nsitharamanoffc @Anurag_Office @FinMinIndia @PIB_India @cbic_india #StaySafe pic.twitter.com/sF0cU8WyA1
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) April 8, 2020
Income Tax Department to release all pending Income Tax refunds up to Rs. 5 lakhs immediately.
— Ministry of Finance 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) April 8, 2020
All GST & Custom refunds also to be released.#IndiaFightsCorona
For more details: https://t.co/oQhai2nNAy pic.twitter.com/rj6cOlfNhi
आपको बता दे कि सरकार के इतने बड़े फैसले से 14 लाख करदाताओं को राहत मिलेगी। जारी किए गए पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड से आम जनता और कारोबारियों को फिलहाल थोड़े समय के लिए काफी फायदा होगा। बता दे कि कोरोना का कहर भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए सरकार को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा। छोटे उद्योगों से लेकर 1 लाख कारोबारियों को सरकार के इतने बड़े फैसले से काफी फायदा पहुंचेगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह रिफंड करीब 18,000 करोड़ रुपये करदाताओं को वापस जल्द दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पूंजी जुटाने की योजना से इतने प्रतिशत चढ़ा IDBI बैंक का शेयर
बता दे कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 5000 से अधिक मामले सामने आ गए है वहीं 166 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।
इसे भी देखें- खुद का बिज़नेस चालू करें, सरकार देगी सब्सिडी होगा लाखों का फायदा
अन्य न्यूज़