हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहनों के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाए

Hero MotoCorp
ANI

Hero MotoCorp Bike Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। लागत में हुई वृद्धि के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में वृद्धि की है।

नयी दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। लागत में हुई वृद्धि के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में वृद्धि की है।

इसे भी पढ़ें: घरेलू बाजार में चावल के दाम में बढ़ोतरी जारी रहेगी : सरकार

कंपनी ने कहा कि लागत मुद्रास्फीति के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है। यह वृद्धि 1,000 रुपये तक होगी। मूल्यवृद्धि विभिन्न मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग-अलग होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़