Stock Market में छाई हरियाली, Trump के आने पर शेयर बाजार में आई तेजी, इन स्टॉक्स को मिला उछाल

donald trump
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय शेयर बाजार में तेजी सुबह से ही देखने को मिल रही है। दरअसल जैसे डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की जानकारी मिली वैसे ही बाजार में मजबूती दिखी। डोनाल्ड ट्रंप सरकार की नीतियों में आमतौर पर ग्लोबल कॉरपोरेट जगत के लिए सकारात्मक झलक दिखती है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके है। अमेरिका में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पता चला है कि डोनाल्ड ट्रम्प ही विजेता है। जीत का ताज उनके ही सिर पर सजा है। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रम्प को हराने में सफल नहीं हुई। डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद ग्लोबल शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी सुबह से ही देखने को मिल रही है। दरअसल जैसे डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की जानकारी मिली वैसे ही बाजार में मजबूती दिखी। डोनाल्ड ट्रंप सरकार की नीतियों में आमतौर पर ग्लोबल कॉरपोरेट जगत के लिए सकारात्मक झलक दिखती है। डोनाल्ड ट्रम्प खुद भी बिजनेस टायकून है। अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया में डोनाल्ड ट्रम्प का बिजनेस फैला हुआ है। भारत में भी डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा रियल एस्टेट कारोबार है। 

वहीं डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में उछाल देखने को मिला है। कई बड़ी भारतीय आईटी कंपनियां भी अमेरिका में कारोबार कर रही है। डोनाल्ड ट्रम्प को मिली जीत के बाद टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

आंकड़ों के मुताबिक टीसीएस में 3.74%, एचसीएल टेक में 3.80%, इंफोसिस में 3.80%, विप्रो में 3.20% की बढ़त देखने को मिली है। डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद दोपहर 2.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 800 अंक ऊपर चढ़ा था। बीएसई इस दौरान 80,250 को पार करते हुए कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है। एनएसई निफ्टी 235 अंक चढ़कर 24,450 के लेवल पर पहुंचा। बता दें कि एमेके ग्लोबल ने संभावना जताई थी कि ट्रम्प की जीत के बाद शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म रैली देखने को मिल सकती है। निवेशकों को इसका फायदा हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़